*शराब के नशे में गिर कर अधेड़ की हुई मौत*

*-पुलिस ने पंचनामा भरकर भेजा पोस्टमार्टम को*

*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अटसू निवासी एक अधेड़ की उस समय मौत हो गयी जब वह अत्यधिक शराब के नशे में गिरकर घायल हो गया जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया।
कस्बा अटसू के मौहल्ला रामनगर निवासी निजाम मंसूरी 45 वर्ष पुत्र इदरीश मंसूरी मजदूरी करता है उसके दो पुत्र है जो वाहर रहकर प्राईवेट कार्य करते है दो बेटिया हैं, जिसमें एक की शादी हो गयी, एक बेटी खुशुबू तथा उसकी पत्नी नाजिमा उसके साथ रहती है। गुरूवार को देर शाम वह अत्यधिक नशे में घर पहुंचा और अपने भाई छोटे से किसी बात को लेकर विवाद करने लगे, तभी वह नशे के चलते गिर गया तथा घायल हो गया। घायलावस्था में परिजनों ने उसे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही मृतक की पत्नी नाजिमा तथा बेटी खुशबू का रो- रोकर बुरा हाल है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि अत्यधिक नशे में गिर कर एक अधेड़ की मृत्यु हुई है। परिजनो ने गिर कर मृत्यु होने की तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्ट के लिये भेजा गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *