*युवक ने फंदा लगा दी जान परिजनों में मचा कोहराम*

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पूठा निवासी शैलेन्द्र उर्फ शेरू पुत्र राम शंकर दोहरे 35 वर्ष ने शुक्रवार देर शाम लगभग आठ बजे गांव के बाहर बंबे किनारे खड़े सिरसा के पेड़ में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। राहगीरों ने युवक को लटका देखकर परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी आनंद शर्मा ने शव को पेड़ से उतरवाया। इसके बाद परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि युवक की अभी तक शादी नहीं हुई थी। न ही गांव या परिवार में किसी से कलह थी। युवक देर शाम तक गांव के अन्य युवकों के साथ होली खेल रहा था।