*हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत,साथी घायल*

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मिश्री पुर निवासी यश पुत्र निहाल सिंह यादव 14 वर्ष गांव निवासी दीपक पुत्र प्रमोद 16, रामवीर पुत्र मरदान सिंह 14 वर्ष , आशीष पुत्र धर्मवीर 14 वर्ष व राम पुत्र नरेंद्र सिंह 13 वर्ष के साथ होली खेलने के लिए डीजे लेकर गांव जा रहा था। पांचों किशोर पिकअप में बंधे डीजे के ऊपर बैठकर नाचते गाते जा रहे थे। जैसे ही वो लोग गांव में पहुंचे तो हाइटेंशन लाइन का झूलता हुआ तार पिकअप को छू गया। जिससे पांचों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गयें। ग्रामीण तुंरत ही किशोरों को सीएचसी अजीतमल ले गयें जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने यश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य सभी का उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बात की। परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
*लापरवाही के बाद भी नहीं आया विद्युत विभाग*
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हाइटेंशन लाइन का तार बहुत दिनों से लटक रहे है कई बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद भी विद्युत विभाग से कोई नहीं पहुंचा।