*धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या*


सदर कोतवाली क्षेत्र के सलैया निवासी मुक्ताप्रसाद जोशी पुत्र चंद्रभूषण 50 वर्ष गांव में ही रहकर आसपास के गांवों में पंडित का कार्य करते थे। शुक्रवार रात वो उम्मेद पुर में होली जलाने व पूजा पाठ करने गए हुए थे। देर रात तक जब वो लौटकर नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया। मृतक के पुत्र प्रियांशु ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात करीब डेढ़ बजे जब वो तिलकपुर एक्सप्रेस वे के पास बंबे की पटरी पर अपने पिता को ढूंढ रहा था, उसी समय उसने टॉर्च की रोशनी में कैलाश कुशवाह पुत्र रामस्वरूप , दीपू कुशवाह पुत्र कैलाश बाबू, रामप्रताप पुत्र समरथ कृष्णमोहन सिंह उर्फ छोटू, बउआ सिंह व एक अज्ञात लोगों को अपने पिता पर वार करते हुए देखा। प्रियांशु ने बताया कि उस समय उसके साथ गांव निवासी अमित और सागर थे। उन्होंने भी आरोपियों को साफ तौर पर पहचाना। जब इन लोगों ने आरोपियों को ललकारा तो आरोपी मुक्ताप्रसाद को छोड़कर भाग गयें। अस्पताल ले जाने से पहले ही मुक्ताप्रसाद ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मुक्ताप्रसाद के परिवार में पत्नी सीमा , 3 पुत्र प्रियांशु 18 सागर 13 व हर्षित 5 वर्ष है। जबकि 6बेटियों में 2 छाया व महक की शादी हो चुकी है।