*औरैया।* संवेदना ग्रुप द्वारा गायत्री आश्रम पर मनाया गया होली मिलन समारोह में होली पर हुआ भव्य झांकियों का प्रदर्शन। सभी ने एक- दूसरे को रंग ग़ुलाल लगाकर मनाया होली का त्यौहार। हुई पुष्प वर्षा, चली पिचकारियां, सभी के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था की गयी। तत्पश्चात फाग का सभी ने आनंद लिया सभी ने मिलकर समस्त सनातनियों को शुभकामनायें दी एवं एक साथ मिलकर, गिले सिकबे मिटाकर एक हो जाने की बात कही। बच्चों, बुजुर्गो, महिलाओ एवं युवाओं से साथ मिल खेली होली। रात्रि 11:30 पर होलिका दहन हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने पूजन अर्चन कर अग्नि ली सुबह होते ही सभी गायत्री आश्रम पहुँच कर होली के रंग में झूम उठे। इस अवसर पर अजय सिंह चौहान, सक्षम सेंगर गुड्डू शिवहरे, दिनेश गुप्ता, गुड्डू चौहान, डॉ एस एस एस परिहार, राज नारायण मिश्रा गिरेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहें।