*विश्वकर्मा शर्मा समाज का होली मिलन समारोह 16 मार्च को*

*औरैया।* मैथिल समाज के जिला अध्यक्ष नाथूराम शर्मा एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 मार्च 2025 दिन रविवार को शहर के नरायनपुर चौराहा प्रधान डाकघर के समीप बडेलाल शर्मा के आवास पर दोपहर करीब 12:00 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मिलन समारोह के दौरान उच्च कोटि के गायकों द्वारा फाग गायन का कार्यक्रम भी होगा। सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचकर होली मिलन समारोह को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शर्मा विश्वकर्मा एवं मैथिल समाज के स्वजातीय बंधुओ से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की पुरजोर अपील की है।