होली-रमजान पर शांति व सुरक्षा बनाएं रखने के लिए स्थानीय डाक-बंगला में एडीएम एएसपी ने की बैठक।

*- सर्किल के पांच थानों के प्रधान व संभ्रांत व्यक्ति रहे मौजूद*

बिधूना, औरैया। आगामी होली व रमजान पर्व को सौहार्द पूर्वक ढंग मनाएं जाने के लिए प्रशासन ने सर्किल के छह थाना क्षेत्रों के प्रधानों व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की। इस मौके पर अधिकारी द्वय ने कहा कि हम सब का दायित्व है कि वह पर्व को शांति व सौहार्द के साथ मनाएं।
स्थानीय डांकबंगला पर आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी एम.पी. सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, उपजिलाधिकारी बिधूना गरिमा सौनकिया, क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान के अलावा तहसील बिधूना के थाना बिधूना, बेला, ऐरवाकटरा, अछल्दा, कुदरकोट व सहार के थानाध्यक्षों के अलावा प्रधानों व संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।
अपर जिलाधिकारी महेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि दोनों त्यौहारों को भाईचारे व आपसी सामंजस्य के साथ मनाएं‌। कहीं कोई दिक्कत महसूस हो तो तत्काल पुलिस को जानकारी दें। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने कहा कि दोनों समुदायों के पर्व मिलन के हैं। होली मिलन का पर्व है तो रमजान के अंत में होने वाला ईद का पर्व भी मिलन है। इस लिए सभी लोग आपसी प्रेम-भाव व सौहार्द के साथ दोनों पर्व मनाएं। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने कहा कि होली ईद रमजान खुशियों के त्यौहार होते हैं।सभी इन त्यौहारों को आपसी प्रेम सौहार्द और भाईचारे के साथ मनायें।बिधूना के कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने कहा कि
यदि कहीं कोई व्यक्ति शराब पिए कोई बैठा है तो रास्ता बदल लें, उसी रास्ते जाने की जिद न करें। बताया कि बिधूना सर्किल से 6-7 सौ लोगों को चिंहित कर उन्हें पाबंद किया गया है। एसडीएम साहिबा द्वारा नोटिस भी जारी किए गए हैं। बताया कि क्षेत्र में 12 मोबाइल पार्टी रहेंगी, सात प्वाइंट पर पिकेट रहेगी। हर होलिका दहन स्थल के आसपास पुलिस ड्यूटी लगाई गयी है। कहा कि मीटिंग का मकसद है कि इन सब की जरूरत न पड़े लोग शांति व सद्भाव पूर्वक त्यौहार मनाएं। जिससे बिधूना क्षेत्र के लोगों की समूचे जनपद में सराहना हो। इस मौके पर नायब तहसीलदार हरि किशोर, सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा, बेला थानाध्यक्ष गंगादास, कुदरकोट थानाध्यक्ष नीरज शर्मा के अलावा प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, चौकीदार एवं अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *