*हाइटेंशन लाइन की स्पार्किंग से पेड़ में लगी आग,दमकल कर्मियों ने बुझाई,*

थाना क्षेत्र के फफूंद मुरादगंज मार्ग पर एक गांव में सड़क किनारे लगे एक पेड़ में हाइटेंशन विद्युत लाइन में स्पार्किंग होने से आग लग गई।ग्रामीणों की सूचना पर दमकल गाड़ी के साथ पहुंचे कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई।
फफूंद मुरादगंज मार्ग पर गांव गदनपुर बसा हुआ है।सड़क किनारे तमाम मकान बने हैं।किनारे ही हाइटेंशन विद्युत लाइन निकली हुई है और पेड़ लगे हुए हैं।बुधवार अपरान्ह हाई टेंशन लाइन में स्पार्किंग होने लगी जिसकी चिंगारी बदन पुत्र रामदुलारे के दरवाजे लगे पेड़ पर गिरने से पेड़ ने आग पकड़ ली।कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी,मकानों तक आग फैलने की आशंका से ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए लेकिन कामयाब नहीं हुए।सूचना पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई।समय पर आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा होने से टल गया।