*कस्बे में अतिक्रमण का जाल, जाम की समस्या से जूझ रहे लोग*

फफूंद। औरैया

कस्बे के चमनगंज तिराहा से लेकर राम जानकी मंदिर तक मुख्य बाजार के लिए रास्ते हैं इस मार्ग से दिन भर वाहनों की आवाजाही होती है। लेकिन दुकानदार लोगों ने मुख्य सड़क पर अतिक्रमण फैला रखा है। और रही कसर आंटो व ई रिक्शा बाले आड़े तिरछे अपने आंटो व ई रिक्शा खडे़ करके सवारियां भरते हैं। जिससे मुख्य तिराहे चमनगंज पर अक्सर जाम की समस्या रहती है।इस मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग वाहन लेकर आते-जाते हैं। वहीं चौबे के तालाब से स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ऐम्बुलेंस भी इसी रास्ते से गुजरती है। आएं दिन मरीजो को रिफर किया जाता है। जाम की बजह से मजबूरन एंबुलेंस चालक जर्जर सड़क मार्ग से होकर जाना पड़ता है।पूर्व में यहां तिराहे पर दो होमगार्ड की डियूटी रहती थी। जिससे जाम लगता था।तो यह होमगार्ड जाम को खुलवाया करते थे।अब अगर देखा जाएं चाहे मैन मार्केट होमगंज हो या टाकीज रोड या फिर कस्बे का कोई भी तिराहा या चौराहा हर जगह दुकानदारों ने पटरी घेर रखी है। जिससे आएं दिन लगने बाले जाम से लोगों को निजात मिलती नहीं दिख रही है। ऊपर से होली का त्योहार नजदीक होने से बाज़ार में क्षेत्रीय लोग त्योहारी सामान की खरीददारी कर रहे हैं। जिससे बाजार में भीड़ भी बढ़ रही है। पूर्व में शासन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण कर्मियों पर कार्यवाही की थी। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर वही पोजीशन कस्बे में हो गई है।अब आम लोगों को तभी निजात मिल सकती हैं सबसे पहले कस्बे में दुकानदार लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है सबसे पहले यह अतिक्रमण हटवाया जाएं और कस्बे में आंटो संचालकों व ई रिक्शा को अंदर होकर न जाने दिया जाएं तभी आम जनमानस को राहत मिल सकती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *