*खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग चार लोग झुलसे*


अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव खेतूपुर में गैस लीकेज होने से एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर के लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की जब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया। वही आग बुझाने में युवक झुलस गए। आग लगने वाले घर के लोग आज बीते सप्ताह हुई बेटी की शादी के बाद चौथी चलाने जा रहे थे।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव खेतूपुर निवासी मनोज कुमार ने अपनी बेटी मोनिका की शादी बीते सात मार्च को बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी कौशल किशोर के पुत्र दीपक के साथ की थी। शादी के बाद बुधवार को घर में चौथी ले जाने की तैयारी चल रही थी। खाना बनाते समय गैस लीकेज होने से आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और कमरे में रखा गृहस्थी का सामान अपनी चपेट में ले लिया। घर में मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन वह आग बुझाने में कामयाब नहीं हो सके। वही आग बुझाने में अंजलि पुत्री निर्मल , मनीषा पुत्री राकेश निवासी राहट का पुरवा औरैया तथा विक्की पुत्री मनोज कुमार व मनोज की पत्नी रानी निवासी हाफिजपुर झुलस गए। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वही गृह स्वामी मनोज कुमार ने बताया कि आग से घर में रखा सारा सामान कपड़े,अलमारी, सहित लगभग अस्सी हजार की नगदी,शादी के कपड़े जलकर खाक हो गए वही ग्रामीणों ने प्रशासन से सरकारी मदद दिलाए जाने की गुहार लगाई है।