*बिधूना के युवक की धौलपुर सड़क हादसे में मौत।*

*- त्यौहार पर जा रहे थे मेंहदीपुर बालाजी*
– *-चालक को झपकी आने से बस हुई अनियंत्रित*
बिधूना औरैया। क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर मेंहदीपुर बालाजी जा रही प्राइवेट बस धौलपुर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे बस में सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि करीब दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। जिनका धौलपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस से मंगलवार की देर शाम कस्बा सहित बंथरा व पसुआ, पुर्वा भदौरिया व सबहद आदि के लोग त्यौहार पर मेंहदीपुर बालाजी के लिए निकले थे।
मैनपुरी के कल्लू यादव की बस मंगलवार की देर शाम कस्बा बिधूना, पसुआ, पुर्वा भदौरिया, बंथरा व सबहद गांव के 58 श्रद्धालुओं को लेकर राजस्थान के मां केला देवी व मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन करने लिए निकली थी। बस को मैनपुरी का ही एक चालक चला रहा था। यह सभी श्रद्धालु होली पर्व वहीं पर मनाने वाले थे।
बस राजस्थान में धौलपुर-करौली हाईवे पर बुधवार की तड़के सुबह करीब 3 बजे हाई-वे पर बिजौली के पास चालक को झपकी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर 20-25 फीट नीचे खाई में पलट गई। बस के पलटने से उसमें सवार कस्बा बिधूना के बेला रोड़ बाईपास निवासी सत्यदेव कश्यप (40 वर्ष) पुत्र किशन लाल की मौके पर मौत हो गयी।
जबकि महिलाओं व बच्चों समेत 24 श्रद्धालु घायल हो गये। जिसमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, जिन्हें रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद सभी घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल धौलपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया। घायलों में पसुआ के 11, पुर्वा भदौरिया के 5, व अन्य महिला पुरुष शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं के स्वजनों में हड़कंप मच गया।
घायलों के नाम व पता-
राकेश कुमार, गोविंद, सीपू, संतोष, सुमित्रा देवी, अमित कुमार, विवेक, कार्तिक, विमल, प्रिया व अभी सभी निवासी पसुआ। कीर्ति देवी, सुनैना, सरला देवी, सोनदेवी व हेमलता सभी निवासी पुर्वा भदौरिया। शिव प्रताप सिंह बंथरा के अलावा वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र, केस कुमारी, संगीता देवी, मुकेश, शोभा सिंह, बलवीर सिंह घायल हुए हैं।
स्वजनों में मचा कोहराम –
हादसे में युवक की मौत की जानकारी घर पर आते ही स्व जनों में कोहराम मच गया। पत्नी प्रियंका, पुत्र अंश (14 वर्ष), पुत्री नेहा (16 वर्ष) व अंशी (11 वर्ष) का रो-रोकर कर बुरा हाल हो रहा था। मृतक सत्यदेव बाथम टिंबर मर्चेंट का काम करता था। मृतक के स्वजन शव को लेने के लिए धौलपुर के लिए तत्काल रवाना हो गये हैं। सत्यदेव की मृत्यु से होली की खुशियां गम में बदल गई है। जबकि मृतक के घर परिवार से लेकर मोहल्ले में मातम का माहौल है।