*कंचौसी से झींझक नहर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य शुरू*

*बाबा आनंदेश्वर इंटरप्राइजेज को मिला सड़क का कार्य*

*कंचौसी। औरैया
वर्षो से जीर्ण शीर्ण कंचौसी से झींझक कंचौसी नहर मार्ग की तस्वीर बदलेगी,इस मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य बाबा आनंदेश्वर इंटरप्राइजेज द्वारा शुरू कर दिया गया,विधि विधान से प्रकांड पंडित अनिल शास्त्री द्वारा पूजन करने के उपरांत मार्ग बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया,जनता को दस किमी.मार्ग पर सफर करना भारी पड़ता था,छोटा और गड्ढायुक्त मार्ग से निकलना कठिन डगर लगता था,।यह मार्ग पूरा दस किमी चौदह करोड़ की अनुमानित लागत से बनेगा।अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी विजय यादव ,राधेश्याम,दिनेश, विवेक कनौजिया की देखरेख में मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ।बाबा आनंदेश्वर इंटरप्राइजेज के राजकीय ठेकेदार नीरज सिंह ने प्रातः ही विधि विधान से पूजन कर कार्य को प्रारंभ कर दिया,उन्होंने बताया,मार्ग का निर्माण पूरे मानकों के आधार पर होगा,जिससे क्षेत्र की जनता को आने जाने में सहूलियत मिलेगी,पूजन के दौरान विक्की सिंह सैंगर, अरविंद बाथम रामशंकर गुप्ता,मुकेश पंकज बाथम आदि लोग उपस्थित रहे,राहगीरों को प्रसाद भी वितरण किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *