*प्रधानमंत्री योजना के तहत निःशुल्क वितरित किए गए उज्जवला गैस सिलेंडर*


कार्यक्रम में मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में आए हुए सभी बहनों और भाइयों को आज अमृत जल वितरित करने पर मुझे प्रसन्नता हो रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में इतना मनोहर दृश्य था कि पूरे विश्व में इससे पहले न ऐसा आयोजन हुआ न होगा। जहां 70 करोड़ के आसपास लोगों ने स्नान किया और कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना भी नहीं हुई। यह देश नहीं विदेशों में भी चर्चा का विषय बना रहा और बड़ी सफलतापूर्वक प्रशासन ने जिम्मेदारी निभाते हुए सभी को स्नान कराया। जहां सैकड़ो की तादात में लोग ट्रेन निजी वाहन से आ रहे थे और किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। यह एक पवित्र एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना गया है। इस अमृत जल को करोड़ों लोगों के नहाने के बाद भी जांचने पर पवित्र एवं शुद्ध माना गया। उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभ से माताओं एवं बहनों को आंखों की परेशानी/बीमारियों से निजात मिली है पहले धुएं के कारण आंखों में अनेक बीमारियां हो जाती थी लेकिन सरकार ने गैस चूल्हा उपलब्ध कराकर अच्छा कार्य किया है। कार्यक्रम में सदर विधायका ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा एक से एक बेहतर योजनाएं लोगों के लिए चलाई जा रही हैं जिसमें कोई भी भेदभाव नहीं हो रहा है। सरकार द्वारा दिया गया पैसा सीधे गरीब किसान मजदूर के खाते में जा रहा है। आज देश का अन्नदाता प्रसन्नता पूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग होली के त्यौहार को आपसी मेल-जोल के साथ मनायें जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो।
पूर्व कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी के लिए काम कर रही है।सरकार द्वारा किसी के प्रति भेदभाव नहीं हो रहा है। साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को रियायती दर पर एलपीजी कनेक्शन प्रदान करती है। जिससे उन्हें स्वच्छ ईंधन मिल सके और उनके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार हो सके। उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है जो पारंपरिक खाना पकाने के तरीके से होने वाले स्वास्थ्य खतरों से पीड़ित होते हैं। यह योजना से महिलाओं को समस्या नहीं होती।इस दौरान मा0 राज्यमंत्री द्वारा जनपद के उज्ज्वला योजना के तहत 20 पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी की धनराशि चेक के माध्यम से वितरित की गयी साथ ही मा0 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 05 पात्र लाभार्थियों को चेक वितरित की गई।