*संदिग्ध परिस्थितियों के चलते खेत में गए बुजुर्ग ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत*

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर निवासी राधेश्याम पुत्र स्वर्गीय बच्ची लाल बुधवार की दोपहर साइकिल से अपने खेतों की ओर गयें हुए थे। जब काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटे तो उनका भाई उन्हें खोजने गया तो उसने खेत की मेड़ पर साइकिल खड़ी हुई देखी। इसके उपरांत वह अपने घर वापस चला गया। तभी उसकी नातिन ने पूछा कि उसके नाना कहां है तो वह दोबारा से खेत पर गया तो राधेश्याम तिवारी अचेत अवस्था में खेतों में पड़े हुए मिले। इस पर वह लोग आनन-फानन में उसे औरैया के 50 शैय्या अस्पताल ले आए। जहां पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई ने जानकारी दी कि उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जहरीला पदार्थ आखिर किस कारण से खाया गया है। यह भी उन्हें नहीं पता है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।