*ट्रेन की चपेट में आने से इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की मौत, कोहराम*


.दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर बुधवार की सुबह इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी दवाई लेने के लिए कानपुर के लिए निकले तभी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अनुज शर्मा (31) पुत्र स्व. गोविन्द शर्मा निवासी सरांय बाजार की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह की-मैन आशु लाइन की पेट्रोलिंग कर रहा था, तभी 6:30 ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना की-मैन ने ट्रेन से कटने की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। घटना घटने के बाद कस्वा में शोक की लहर दौड़ गई, शव की शिनाख्त छोटे भाई आलोक शर्मा ने की बड़े भाई के रूप में की। ट्रेन से कटने की सूचना पत्नी मेगा मम्मी शिला को मिलते ही कोहराम मच गया। मृतक कज बच्ची 3 साल की उन्नति है, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, जीआरपी इमतियाज अहमद ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।