*चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, नकदी सहित गृहस्थी खाक*

ग्राम पढ़ीन निवासी रमेश कुमार के भाई धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह घर के बाहर रखे छप्पर में चाय बन रही थी। उसी दौरान अचानक से चूल्हे की चिंगारी से ऊपर रखे छप्पर में आग लग गई। जिससे उसमें रखी सरसों की फसल, भूसा, आलू एवं आलू बेचकर लाए गए लगभग 35000 रुपए जलकर नष्ट हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। वही मामले की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई है।