*राष्ट्रीय अधिवेशन में किया जाएगा वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह*

*मैनपुरी में 23 मार्च को आयोजित होगा विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन*

*औरैया।* अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 23 मार्च दिन रविवार को मैनपुरी के स्टेशन रोड स्थित शगुन मैरिज होम में आयोजित किया जायेगा। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में सामाजिक आर्थिक व राजनैतिक प्रस्ताव भी पारित किए जायेंगें। यह जानकारी अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमंत गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता में दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि विवाह योग्य युवत-युवती परिचय सम्मेलन वर्तमान समय में समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। एक ही स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों के युवक युवतियाँ परिवार सहित एकत्रित होगें। इससे समय की जहाँ बचत होगी वहीं धन का अव्वय भी रूकेगा, और आगे बताया कि कार्यक्रम में कई समाजिक प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी और फिजूल खर्ची रोकने के लिए प्रमुख संकल्प भी लिए जायेगे जैसे कि इस सम्मेलन में विवाह योग्य युवक युवतियों के परिजनों से आग्रह किया जाएगा कि वो अपने वैवाहिक सम्बंध वैश्य समाज के एक उपवर्ग से दूसरे उपवर्ग में करने को प्रोत्साहित करें इसी से वैश्य एकता का भाव मजबूत होगा, वैवाहिक कार्यक्रमों में व्यंजन की संख्या सीमित रखी जानी चाहिए। .आगे उन्होंने कहा कि इससे धन और अन्न का अपव्यय रूकेगा, विवाह पूर्व प्रीवैडिंग मैरिज फोटोसूट का प्रयोग किसी भी दृष्टि से उचित नहीं इसे रोका जाना चाहिए, लिव इन रिलेशनसिप पर सरकार द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए इससे परिवार के टूटने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, लव मैरिज में दोनों पक्षों के अभिभावकों की सहमति के साथ कोर्ट में हस्ताक्षर अनिवार्य किया जाना चाहिए, वैवाहिक कार्यक्रमों में विशेषकर सड़क पर बैंड़ की ध्वनि पर महिलाये नृत्य करती है उसको रोका जाना चाहिए तथा युवा वर्ग शराब का सेवन करके नृत्य करते है व धन को लुटाते है उसको कड़ाई से रोकने की आवश्यकता है, वैवाहिक कार्यक्रम रात्रि के स्थान पर दिन में किए जाने चाहिए तथा सप्तपदी (भांवर) जो वैवाहिक कार्यक्रम का मूल भाव है तथा धार्मिक दृष्टि से इसका सर्वाधिक महत्व है इसको प्रोत्साहित करने की आवश्कता है, तलाक के मुकद्दमे विभिन्न न्यायलयों में बढ़ते जा रहे हैं इसमें समाज के वरिष्ठ जनों को आगे आना चाहिए जिससे परिवार टूटने से बचाया जा सके। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वैश्य समाज ज्यादातर भाजपा से जुड़ा हुआ है इसलिए 65 वर्ष की अवस्था में व्यापारी वृद्धावस्था पेंशन भी दी जानी चाहिए और सरकार में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले व्यापारियो को सरकारी निगमों व अन्य महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों में मनोनीत किया जाए और विधान परिषद एवं राज्यसभा में 10 प्रतिशत सीट आरक्षित की जाए। इस मौके पर प्रेस वार्ता के समय नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, रमन पोरवाल, ओंकार पोरवाल, शिक्षक अनूप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, नरेश चंद शिवहरे, अभिषेक गुप्ता मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *