*औरैया*सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति में स्थित फल मंडी में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे एक ट्रैक्टर ट्राली पर लोगों ने एक व्यक्ति को लेटा हुआ पाया। जब ट्रैक्टर चालक द्वारा उसे उठाने का प्रयास किया गया तो वह नहीं उठा। इस पर मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके उपरांत पता चला कि उसकी मौत हो गई है। आसपास के लोगों द्वारा उसकी शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया गया। मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है।