*अवैध रोड कट बंद होने की शिकायत पर निरीक्षण करते जिलाधिकारी*

*ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे ने दिया ज्ञापन*

*एन एच 19 अमावता सिकरोडी मार्ग गिरधारीपुर के सामने अवैध कट बंद होने पर जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी स्वयं मौके पर निरीक्षण करते हुए*

*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत एन एच 19 अमावता सिकरोडी मार्ग गिरधारीपुर के सामने हाईवे पर कट बंद होने से आसपास के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी को लिखित शिकायत दी जिसको संज्ञान में लेते हुए स्वयं जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे उनके साथ उप जिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चंद्र, खंड विकास अधिकारी अतुल यादव, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, हाईवे के अधिकारी आदि अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जन प्रतिनिधि और भाजपा नेताओ के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान करने के लिए वार्ता हुई। जिसमें मुख्य रूप से सर्विस रोड बनने पर चर्चा हुई और कट के ऊपर पैदल पुल बनाने की बात कही।
ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें जनमानस की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सर्विस रोड को बनाए जाने और अंडर पास की मांग की है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पैदल पुल और सर्विस रोड बनाने की संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने सर्विस रोड में आ रही जमीन के मालिकों से वार्ता कर उन्हें मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। गिरधारीपुर सर्विस रोड के साथ साथ मोहारी गांव के समीप सर्विस रोड का भी निरीक्षण किया और ग्रह स्वामियों से वार्ता कर मुआवजा दिलाए जाने की बात कही है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, यशवीर सिकरवार जिला उपाध्यक्ष भाजपा, आशाराम राजपूत, सोनू सेंगर जिला पंचायत सदस्य,गौरव तिवारी, अखिलेश चक चेयरमैन प्रतिनिधि बाबरपुर, स्वदेश पोरवाल चेयरमैन प्रतिनिधि अटसू, संत कुमार शुक्ला , मुकेश दीक्षित, लव और कुश तिवारी, नवनीत तिवारी,कमल राजपूत क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रशांत दुबे, दीपक सेंगर आदि लोग मौजूद रहें। उपरोक्त आशय की जानकारी विकासखंड प्रमुख रजनीश पांडे द्वारा बाइट के माध्यम से दी गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *