*होटल में गलत काम को लेकर व्यापारियों ने डीएम व एसपी से की शिकायत*

*फफूंद,औरैया।* नगर के अछल्दा चौराह पर स्थित एक होटल में गलत काम होने की शिकायत एसपी व डीएम से व्यापारियों ने की है।
फफूंद नगर के मैन अछल्दा चौराह पर स्थित एक होटल में गलत काम होने पर आस पास के दुकानदारों ने होटल संचालक से कही लेकिन वह झगड़े पर आमादा हो गया। गलत कामों से तंग आकर व्यापारियों ने जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेज कर होटल में हों रहे गलत काम को बंद करवाए जाने का विरोध किया है। तथा होटल का नाम भगवान के नाम से न जोड़ा जाएं। कुछ और होटल का नाम रख ले। प्रार्थना पत्र देने वाले व्यापारियों में अश्वनी पांडेय,विजय सिंह, विनोद, रोहित,हिमांशु,आयुष, शिवम, कमलेश कुमार, राहुल कुमार ने शिकायत की है।