*अवैध बस व टेपों स्टैंड हटाने को समाजसेवी ने शुरू किया अनशन*
*दिबियापुर,औरैया।* बुधवार 5 मार्च को नगर के फफूंद चौराहे पर अवैध बस व टेपों स्टैंड, हटाने को लेकर समाजसेवी श्री कृष्ण द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया।जिसमें उन्होंने प्रशासन से नगर के प्रमुख फफूंद चौराहे पर अवैध रूप से चलने वाले बस और टेंपो स्टैंड को तत्काल हटवाने की मांग की उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की फफूंद चौराहा दिबियापुर का व्यस्ततम चौराहा है। अवैध खड़ी बसों और ऑटो से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम जनमानस को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। जिसमें स्कूली बच्चें कई-कई घंटे तक जाम में फंसे रहकर व्याकुल हो जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी अवैध स्टैंडों को हटाने के
लिए दिशा- निर्देश जारी कर चुके हैं, फिर भी फफूंद चौराहे पर बस और ऑटो स्टैंड अनवरत रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि इस अवैध स्टैंड पर अराजक तत्वों का जमघट लगा रहता है जो जुआ, सट्टा, धूम्रपान और उन नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए गाली-गलौज करते रहते हैं, जिससे फफूंद चौराहे से निकलने वाली माताओं, बहनों और छात्राओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि इन सारी मांगो के पूरा होने तक में आमरण अनशन पर रहूंगा।
