*औरैया।* माध्यमिक शिक्षा विभाग और संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान की समस्या बनी हुई है। बुधवार को शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर होली के पहले वेतन दिलाए जाने की मांग की है। आपको बताते चले कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग पर नियुक्त कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है। वहीं संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारी पिछले 8 महीने से वेतन के लिए परेशान हैं। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से जल्द समाधान कराने की मांग की है। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला, जिला अध्यक्ष पुष्पक शुक्ला, कुलदीप दुबे, सुनील कुमार राठौर आदि पदाधिकारी मौजूद रहें।