*सभी संबंधित कार्य की गंभीरता को देखते हुए अपने दायित्वों का करें ईमानदारी से निर्वहन*

*उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी परीक्षा अवधि में समन्वय बनाकर भ्रमणशील रहते हुए विद्यालयों का करें निरीक्षण*

*फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने के लिए लेखपालों के माध्यम से सत्यापन का कार्य करायें और प्रतिदिन की समीक्षा भी सुनिश्चित करें*

*औरैया।* आज 04 मार्च मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वह अपने दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए निर्वहन करें जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या/अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि बोर्ड की परीक्षा की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आपसी टीम बनाकर विद्यालयों का सघन निरीक्षण करें जिससे परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित हो और नकल विहीन परीक्षा संपन्न हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान यह भी देखें कि परीक्षा केंद्र पर सभी संबंधित ड्यूटी पर उपस्थित हो और यदि अनुपस्थित हैं तो उनके विरुद्ध अवगत कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही भी करायें।
जिलाधिकारी ने न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले आरोग्यम शिविर की सार्थकता सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में समय से उपस्थित रहकर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के अनुरूप विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करायें और पात्रों का पंजीकरण भी करें जिससे शेष को भी लाभान्वित किया/कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा फैमिली आईडी का कार्य किया जाना है वह इस कार्य को तेजी से पूर्ण करें शिथिलता बरतने पर जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। श्री त्रिपाठी ने फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा में कम प्रगति पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से लंबित मामलों का क्षेत्रीय लेखपालों के माध्यम से सत्यापन कराते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेज गति से करायें साथ ही किए गए कार्य की प्रतिदिन समीक्षा भी करें जिससे कार्य की प्रगति सुनिश्चित हो सकें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *