*सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया में बच्चों के लिए म्यूजिक स्टूडियो एवं बैडमिंटन इंडोर कोर्ट का भव्य उद्द्घाटन*


विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इन नई सुविधाओं के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि “ऑडिटोरियम एवं स्टूडियो जैसी आधुनिक सुविधाएं छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने के नए अवसर प्रदान करेंगी। इसके साथ ही, विद्यालय के बैडमिंटन इंडोर कोर्ट को छात्रों के लिए प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 5:30 बजे तक अभ्यास हेतु खोला जाएगा, ताकि वे अपनी खेल प्रतिभा को विकसित कर सकें। इस सुविधा का लाभ विद्यालय के छात्र-छात्राएं नियमित रूप से उठा सकेंगे।