*कंचौसी मुखर्जी नगर के पुराने तालाब का होगा सौन्दर्यीकरण बनेगा पार्क*

*नगरवासियों को घुमने टहलने के साथ ही मिलेगा शुद्ध वातावरण, डिजिटल पुस्तकालय बनने से छात्र छात्राओं को ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ने को मिलेगी*

*खेलकूद के लिए पार्क का भी होगा निर्माण,नगर पंचायत ने खाका तैयार कर भेजा शासन को*

*कंचौसी,औरैया।* नगर पंचायत के बीचों बीच रेलवे क्रासिंग नहर पुल के बीच मुखर्जी नगर कंचौसी रसूलाबाद मार्ग के किनारे बान राजस्व गांव की गाटा 1 के खाली पडे हिस्से पर नगर पंचायत कंचौसी कायाकल्प कराने का प्रस्ताव शासन को भेज चुकी है। जिसका मौके पर सीमांकन राजस्व टीम द्वारा पिछले सप्ताह कराया जा चुका है। जिसमे आबादी के पीछे की जगह स्थित तालाब व किनारे खडी झाड़ियों को हटाकर सुन्दर बनाया जायेगा , जिसमे बरसात के साथ घरों से निकलने वाला गंदा पानी भरा रहता है, जिस का सौन्दर्यीकरण हो जाने से बस्ती का स्वरुप बदलने के साथ ही आसपास किनारों पर बैठने के लिए कुर्सी रंगीन लाइटों एवं पेड पौधों फूलों के अलवा आस-पास पक्के मार्ग का निर्माण कराया जायेगा। जिस पर निकट भविष्य मे करोडो रुपए खर्च किये जायेगे। साथ ही नगर पंचायत अन्य वार्डो मे डिजिटल पुस्तकालय एवम खेल का मैदान बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजू व अधिशाषी अधिकारी नीलव शाल्य ने चालू माह के मध्य तक नगर पंचायत के लोगों से अपने सुझाव व आपत्ति देने को कहा है, जिससे नगर के विकास का शीध्र कार्य शुरू हो सकें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *