*अभद्रता/मारपीट से सम्बन्धित 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार*

गत 2/3 मार्च2025 की रात्रि समय करीब 1:30 बजे चौकी प्रभारी इटैली उ0नि0 हेमन्त कुमार मय हमराह का0 संदीप कुमार के साथ चौकी क्षेत्र में रात्रि गस्त पर थे कि रास्ते में लालपुर गांव के मुख्य सडक पर 02 संदिग्ध व्यक्ति खडे हुए थे, जिनसे रात्रि में खडे होने का कारण पूछा तो उनमें से एक व्यक्ति ने आवाज लगाकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया तथा सभी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हमलावर वहां से भाग गयें। जिस सम्बन्ध में थाना अछल्दा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा बनाम रजनेश उर्फ नेता पुत्र स्व गेंदालाल, कौशल, सौरभ, गौरव पुत्रगण रजनेश, कल्लू पुत्र नामालूम,धर्मवीर पुत्र नामालूम व 02-03 अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में थाना अछल्दा पुलिस टीम तलाश वांछित अपराधी व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व देखरेख शांति व्यवस्था में थाना क्षेत्र में मामूर थी, कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि लालपुर वाली घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गण लालजी भट्ठा के आगे खडे हैं और कही जाने की फिराक में हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा लालजी भट्ठा के सामने शिव मन्दिर से 04 अभियुक्तगण रजनेश, उर्फ नेता, सतेन्द्र उर्फ गणपति, मुकेश भारत सिंह उर्फ विनय को समय करीब 1.50 बजे हिरासत में लिया गया तथा एक अन्य अभियुक्त कल्लू उर्फ महेन्द्रपाल को ग्राम लालपुर से हिरासत में लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक छुरा एवं आठ डंडा बरामद हुए हैं। पूछताछ व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 04/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। उपरोक्त लोगों का अपराध का तरीका-पुलिस टीम पर इकट्ठा होकर हमला करना।गिरफ्तार अभियुक्तगणों में रजनेश उर्फ नेता पुत्र स्व गेंदालाल निवासी लालपुर थाना अछल्दा जनपद औऱैया, सतेन्द्र उर्फ गणपति पुत्र बेचेलाल निवासी ग्राम जीवा सिरसानी थाना सहार जनपद औऱैया उम्र 20 वर्ष, मुकेश पुत्र बेचेलाल निवासी ग्राम जीवा सिरसानी थाना सहार जनपद औऱैया, भारत सिंह उर्फ विनय पुत्र रामविलास निवासी लालपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया व कल्लू उर्फ महेन्द्रपाल पुत्र कृपाल सिंह निवासी रमपुरा थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी आदि शामिल हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक थाना अछल्दा रमेश सिह, निरक्षक अपराध शेरसिह उ0 नि0 राजेन्द्र सिह उ0नि0 अबधेश सिह हे0का0 अवनेन्द्र कुमार का0 विनोद कुमार आदि शामिल रहें।