*नहर झाल में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप*

*थाना पुलिस ने नहर से शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

*मुरादगंज,औरैया।* मंगलवार दोपहर टकपुरा झाल में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को झाल से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव टक पूरा स्थित झाल में आकर फंस गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शव की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में नहर पुल पर स्थानीय निवासियों व राहगीरों की भीड़ लग गई।सूचना पर अयाना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव पुराना होने के चलते फूल गया था। पुलिस ने कुछ देर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की पर कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। शव लगभग 35 वर्षीय युवक का बताया जा रहा है। शव पर सिर्फ नारंगी रंग का पेंट था। धड़ पर कोई कपड़ा नहीं था, साथ ही पहचान की कोई वस्तु भी पेंट की जेबों से बरामद नहीं हुई। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त न हो पाने के चलते शव को लावारिश के तहत पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *