*अतिशीघ्र दुरुस्त हो जाएगी ईदगाह को जाने वाली सड़क- अनवर कुरैशी*

*फफूंद,औरैया।* बारिश में ढही ईदगाह तक जाने वाली सड़क को सही कराने के लिए फफूंद चेयरमैन अनवर कुरैशी ने जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे से कई बार बात की जिसका परिणाम यह निकला कि मौके पर जेई और ठेकेदार ने पहुंच कर नाप कर बताया कि जल्द ही सड़क को दुरुस्त किया जाएगा ।
मंगलवार को जिला पंचायत के जेई और ठेकेदार को मौके पर लेकर चेयरमैन अनवर कुरैशी पहुंचे जिन्होंने पूरी नाप कर के बताया कि एक दो दिन में कार्य शुरू कर दिया जाएगा । चेयरमैन अनवर कुरैशी ने बताया है कि बाई पास रोड से ईदगाह तक जाने वाली सड़क जिला पंचायत की है इसलिए उन्होंने जिला पंचायत से बात कर जिला पंचायत के जेई और ठेकेदार द्वारा सड़क की नाप करवा ली गई है। आज या कल से कार्य शुरू हो जाएगा और जल्द ही सड़क दुरुस्त करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ईद से पहले पहले सड़क दुरुस्त हो जाएगी जिससे ईदगाह में आने वाले नमाजियों को कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े । फफूंद चेयरमैन के इस कार्य के लिए नगर के लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।