*आमने-सामने बाइकों की भिड़न्त में दो छात्र समेत तीन लोग घायल*

*अजीतमल,औरैया।* कस्बे में स्थित कोतवाली के सामने वोर्ड परीक्षा देकर घर जा रहे दो वाइक सवार छात्रों की बाइक सामने से आ रहीे एक बाइक में भिड़न्त हो गयी, जिसमें बाईक सवार दो छात्रों सहित तीन लोग घायल हो गयें, जिन्हे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहां पर एक छात्र की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे सैफई रेफर कर दिया गया।
मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनीपुर निवासी सचिन कुमार 16 पुत्र सुमित नारायण अपने साथी कुलदीप 16 पुत्र रवि कांत निवासी रतनी पुर के साथ बाल विकास संस्थान इण्टर कालेज बाबरपुर में यूपी वोर्ड की चल रही हाईस्कूल की परीक्षा देने गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह बाईक से अपने घर रतनीपुर जा रहा था जैसे ही उसकी बाइक कोतवाली के सामने पहुची तभी सामने से आ रहे बाइक सवार पुष्पेन्द्र 20 वर्ष पुत्र राकेश निवासी पैगूपुर से भिड़न्त हो गयी। जिससे तीनो लोग बुरी तरह घायल होकर गिर गयें। कोतवाली पुलिस ने तीनो घायलो को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया जहा पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था में कुलदीप को सेफ़ई रिफ़र कर दिया।