*डीएम ने आरोग्यम मेला का निरीक्षण कर अधिकारियों को उपस्थित रहने के दिएं निर्देश*

*विभागीय अधिकारी आने वाले जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ अन्य योजनाओं के लिए करें पंजीकृत*

*आरोग्यम शिविर में आने वाले हर जरूरतमंद को पात्रता के अनुरूप दिया जाए लाभ*

*कंचौसी,औरैया।* जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विकास खंड सहार की ग्राम/न्याय पंचायत माधवपुर स्थित पीएमश्री यूपीएस कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित आरोग्यम शिविर निरीक्षण गतिविधियों का जायजा लिया और वहां संबंधित जन सेवा केंद्र संचालक रिहान,लेखपाल मोहम्मद रिजवान तथा विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और दूरभाष पर वार्ता कर तुरंत बुलाया गया। .उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी शिविरों में सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें जिससे शिविर में आने वालों की समस्याओं का स्थल पर ही निदान संभव हो सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत (दिबियापुर) को निर्देश दिए कि शिविर में अवर अभियंता स्तर के अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें जिससे विद्युत बिल आदि से संबंधित समस्याओं का स्थल पर ही अंकन करते हुए बाजिव निराकरण संभव हो सके। जिलाधिकारी ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित की जा रही क्रियाओं जैसे खून जांच, टीवी जांच सहित वजन आदि की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि जांच के उपरांत आवश्यकता अनुरूप दवा आदि उपलब्ध कराई जाए साथ ही उनके तामीरदारों को यह भी अवगत कराये कि उनकी खुराक में क्या-क्या भोजन दिया जाए जिससे वह शीघ्र स्वस्थ्य हो सके। उन्होंने महिला डॉक्टर को निर्देश दिए कि जो भी गर्भवती माताएं आदि शिविर में आती हैं उनकी हीमोग्लोबिन, वजन सहित अन्य जांच करते हुए आवश्यकता अनुरूप उपचार तथा भोजन के संबंध में जानकारी दें जिससे गर्भवती माताएं स्वयं स्वस्थ रहते हुए स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकें। उन्होंने इस अवसर पर आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड को जरूरतमंद का पूर्ण विवरण लेते हुए बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लेखपाल को भी निर्देशित किया कि संबंधित आरोग्यम शिविर में अवश्य उपस्थित रहकर फार्मर रजिस्ट्री, खसरा पड़ताल सहित राजस्व संबंधी कार्यों को निस्तारित करें/कराये। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ऋषि सिंह, खंड विकास अधिकारी राजनारायण, ग्राम प्रधान रामनरेश सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *