*हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव: होनहार बच्चों को निपुण प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित*

*शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी निभानी होगी जिम्मेदारी- बीईओ*

*औरैया।* सदर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए ब्लॉक सभागार में शनिवार को हमारा आंगन,हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी आदित्य त्रिपाठी व खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह रहे। इस दौरान कार्यक्रम में बाल वाटिका एवं परिषदीय प्रत्येक संकुल से 10 निपुण बच्चों को निपुण प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। वहीं इस मौके पर प्रत्येक संकुल से विशेष कार्य करने वाली एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री एक नोडल शिक्षक संकुल को भी सम्मानित किया गया। जानकारी हो कि ब्लॉक संसाधन केन्द्र अंतर्गत क्षेत्र के आंगनबाड़ी कोलोकोटेड स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ समन्वय स्थापित कर तीन से छः साल तक के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। वहीं नामांकन व बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अभिभावकों की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह ने कहा आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के तहत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान से प्री-प्राइमरी की पढ़ाई को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने शिक्षकों के साथ अभिभावकों की जिम्मेदारी निर्धारण पर बल दिया। इस दौरान एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने कहा कि अगर हम कोई भी काम मनोयोग से करें तो सफलता अवश्य मिलती है, उन्होंने पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया व स्कूलों में बच्चों के लिए अनुकूल व सहज माहौल तैयार करने की बात की। इस मौके पर विकासखंड में सराहनीय कार्य करने के कारण एआरपी टीम के सदस्यों ओम नारायण दुबे, अश्विनी त्रिपाठी व अभिषेक औदीच्य को भी खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीडीपीओ औरैया ग्रामीण सहित शिक्षक प्रशांत नील शुक्ल, विशाल सिंह, सत्यम दुबे, ब्रजेन्द्र ओझा, उमेश त्रिपाठी, शिवेंद्र सिंह, नरेंद्र दुबे,नवीन पोरवाल, मनीषा विश्नोई सहित भारी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां व बच्चे उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *