*लखनऊ के पत्रकार महासम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनायें जाने की उठी मांग*

*-17 प्रांतो के जुटे पत्रकार…डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा सरकार पत्रकारों के साथ*

*औरैया।* पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने को लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन हुआ। सहकारिता भवन के चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित सम्मलेन मे देशभर के 17 प्रांतों के पत्रकार साथियों ने भाग लिया और पत्रकार सुरक्षा बिल लाये जाने को लेकर एक साथ खड़े दिखाई दिए। समारोह का शुभारंभ सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। . कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे श्री पाठक का संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि निश्चित तौर पर देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य पत्रकार ही करते हैं, ऐसे में यदि कोई अधिकारी कर्मचारी या कोई विभाग पत्रकारों की अनदेखी करता है तो वह जान ले की सरकार पूरी तरह से पत्रकारों के साथ निष्ठावान है। सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने सरकार द्वारा पत्रकारों को सभी प्रकार का सहयोग दिए जाने की बात कही। प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भी पत्रकारों के साथ खड़े होने की बात कही। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा नें अपने सम्बोधन मे कहा कि अगर आप हमारा साथ दें तो वह पत्रकार सुरक्षा बिल पास कराने के लिए ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि उनके खून का एक-एक कतरा पत्रकारों के लिए समर्पित है,और वह पत्रकार सुरक्षा बिल कानून आपके सहयोग से देश में लागू करवाने का कार्य करेंगे। इसके पूर्व उन्होंने देशभर से आए पत्रकार साथियों का स्वागत और सम्मान किया। इसी कड़ी में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आशीर्वाद प्राप्त हुआ व कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के कर कमलों द्वारा सम्मान प्रदान किया गया जनपद औरैया के पत्रकारडॉ. सत्यदेव राजपूत व उनकी टीम के आशीष शर्मा, अखिलेश शाक्य,नीरज सक्सेना, प्रदीप चौधरी, सहित टीम के अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *