*कुदरकोट रुक्मणी धाम से संतों की 84 कोषीय शुरू हुई परिक्रमा*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के प्राचीन ऐतिहासिक कस्बा कुदरकोट के रुक्मणी धाम आलोपा देवी मंदिर से संतों की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 84 कोसीय परिक्रमा का शुभारंभ हो गया है। . इस 84 कोसीय परिक्रमा में शामिल सैकड़ो संतो के परिक्रमा के दौरान शनिवार को दोपहर बिधूना पहुंचने पर कस्बे के दिबियापुर रोड कृषि मंडी के सामने आयोजित समारोह में कस्बे के प्रमुख गल्ला आढती श्रीकांत गुप्ता के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी संतों का माल्यार्पण कर स्वागत करने के बाद उन्हें भोजन कराया गया और सभी संतो को दक्षिणा देकर और उनका आशीर्वाद हासिल किया गया। इस 84 कोसीय परिक्रमा में शामिल संतो द्वारा समारोह में भजन कीर्तन भी किया गया। बाद में कार्यक्रम संयोजक श्रीकांत गुप्ता द्वारा इस 84 कोसीय परिक्रमा में शामिल संतो को खुशी-खुशी विदा किया गया। तत्पश्चात इस 84 कोसीय परिक्रमा में शामिल संत रामगढ़ होकर दिबियापुर की तरफ रवाना हो गए। बिधूना में संतों का स्वागत सम्मान करने वालों में गला आढती श्रीकांत गुप्ता के साथ ही समाजसेवी धप्पी यादव, सपा नेता अरविंद यादव, छत्रपाल सिंह वर्मा आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में आम लोग मौजूद थे।