तिलकपुर में आयोजित चौपाल में ग्राम वासियों से की समस्याओं की जानकारी*

*सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराते हुए पात्रता के अनुरूप करायें लाभान्वित*

*औरैया।* आज 01 मार्च शनिवार को जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने तहसील बिधूना की ग्राम पंचायत तिलकपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित ग्रामीण जनों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी शीघ्रता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी को समस्या निस्तारण के लिए तहसील व जनपद मुख्यालय पर परेशान न होना पड़े। इस अवसर पर गर्भवती माता को पोषण किट एवं नवजात शिशु को अन्नप्राशन कराया।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में विधवा, वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने वालों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और पंचायत सिक्रेटरी को निर्देश दिए कि यदि कोई पात्र योजना के लाभ से वंचित है तो उसका आवेदन आदि पूर्ण कराते हुए पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने के साथ-साथ केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायत सहायक को प्रतिदिन पंचायत घर पर बैठकर कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं का आधिकाधिक प्रचार – प्रसार कराते हुए पात्रों का चयन कर योजनाओं का लाभ दिलाएं। चौपाल में सर्वे के दौरान तैयार की गई आवास सूची की फिर जांच करने के निर्देश एडीओ पंचायत को दिए।
उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि हर घर जल से नल योजना के तहत हर घर में पानी पहुंचाने के साथ-साथ जिन घरों में अभी तक कनेक्शन नहीं हुए हैं उनका सर्वे कराकर छूटे हुए घरों में कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने एएनएम व आशा को घर-घर जाकर गर्भवती महिला एवं बच्चों को नियमित टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह पोषण किट वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित लेखपाल को निर्देश दिए कि जिन लोगों की अभी तक वरासत नहीं हुई है उन लोगों की वरासत दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लेखपाल को किसानों की फार्मर रजिस्ट्री शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी/लेखपाल को निर्देशित किया कि भूमि विवाद, चकरोड, चकमार्ग आदि शिकायतों का निस्तारण मिशन समाधान के तहत कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *