*अजीतमल,औरैया।* कानपुर देहात के थाना अमराहट अंतर्गत अमराहट गाँव निवासी आशीष कुमार पुत्र संतोष कुमार किसी काम से इटावा गया था। शनिवार को वह बाइक से घर वापिस जा रहा था। क्षेत्र के अनंतराम ओवरब्रिज पर किसी वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गया। हाई वे एंबुलेंस से उसे सी एच सी अजीतमल लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।