*अजीतमल,औरैया।* अयाना थाना क्षेत्र के महारतपुर निवासी शालिनी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शनिवार सुबह वह अपनी बेटी राधा के साथ साइकिल से मंदिर जा रही थी। रास्ते में गांव के बम्बेखर चारपाई डालकर लेटे थे। बेटी की साइकिल चारपाई से टकरा जाने पर आरोपी बम्बेखर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।