*दोस्त के कहने पर चलाई थी बाइक सवार युवक पर गोली*

*अजीतमल,औरैया।* अयाना थाना क्षेत्र के टकपुरा नहरपुल पर हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई थी। मामले में पुलिस ने शनिवार को घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने दोस्त के कहने पर बाइक सवार को गोली मारने की बात कुबूल की है।
.अयाना थाना के एसआई राजनाती ने शुक्रवार रात नौ बजे के करीब सुबह टीम के साथ सड़रापुर मोड़ के पास घेराबंदी अजय चौबे निवासी मुरादगंज औरैया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर टकपुरा नहर पुल के पास झाड़ियों से तमंचा बरामद किया। जिसमें एक खाली कारतूस फसा मिला। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त गोपाल राठौर निवासी दलेलनगर कोतवाली अजीतमल की 16 जनवरी को विवाद हो गया था। उसी दिन शाम को वह, फैज निवासी दलेलनगर के साथ मुरादगंज चौराहे पर खड़े थे। तभी वहां से निकले बाइक सवार दो युवकों को गोपाल ने मारपीट करने वाला बताया। इसपर उन्होंने स्कूटी से बाइक सवारों का पीछा किया। गोपाल के कहने पर टकपुरा नहर पुल के पास उसके बाइक सवार युवकों पर फायर कर दिया। गोली बाइक चला रहे युवक को लग जाने पर वह तमंचा फेंक कर भाग निकले। बाद में पता चला कि गोली मारपीट करने वालों की जगह किसी दूसरे युवक को लग गई है। बता दें कि बुधवार रात को अयाना निवासी अंशुमान दुबे अपने मित्र शीबू गुप्ता के साथ औरैया से घर लौट रहे थे। टकपुरा नहर पुल के पास पीछे से आए स्कूटी सवार तीन लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी थी। इसमें शीबू गुप्ता के बांयी ओर बांह में गोली लग गई थी। मामले में शीबू के पिता ने तीन अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमाला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। शेष दोनों आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।