*दहेज हत्या की आरोपी सास को किया गिरफ्तार*

एसआई शेख रियाज, पीआरडी कुंती देवी ने शनिवार सुबह करके का पुरवा में दबिश देकर राजकुमारी को घर से गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि 23 नवंबर को शादी के पांचवे दिन शिवम की पत्नी हिमानी का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर मिला था। मामले में मृतिका के भाई हेमंत सिंह निवासी चांदूपुर कोतवाली अजीतमल ने शिवम, ससुर चरन सिंह, सास राजकुमारी, जेठ सौरभ, गौरव, जेठानी आरती, रश्मि, ननद शिल्पी के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी सास को जेल भेजा गया है। पति, ससुर को पूर्व में ही जेल भेज दिया गया था। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।