*आधार केंद्र द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली*

*अजीतमल,औरैया।* सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है। आधार कार्ड को बनवाना व उसमें संशोधन कराना मुश्किल हो गया है। नगर में संचालित आधार कार्ड केंद्र पर संशोधन के नाम मनमर्जी से शुल्क वसूला जा रहा है।
आधार कार्ड के बनाने व संशोधन के लिए पोस्ट ऑफिस अजीतमल में केंद्र खोला गया। नया आधार कार्ड तथा 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट 50 रुपये से 100 रुपए तक फ़ीस निर्धारित है आधार कार्ड केंद्र पर आधार कार्ड के संशोधन के नाम पर फ्री मिलने वाला फार्म 5 से 10 रुपये में बेचा जा रहा है आधार कार्ड अपडेट के नाम पर 150 से अधिक रुपये वसूले जा रहे हैं। सरकारी योजनाओं में आवश्यक आधार कार्ड को बनवाने वाले निर्धन लोगों से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क वसूला जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले निर्धन बेसहारा लोग परेशान हैं।आधार कार्ड बनवाने आयी रजनी (काल्पिनिक नाम) ने बताया कि हम कई दिनों से केंद्र के चक्कर लगा रहे है रोज़ एक नया बहाना बना कर वापस लौट जाने को कह दिया जाता था आज सुबह जब मेरा आधार कार्ड बना तो मुझसे 150 रुपये लिए हैं। वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि क़स्बा के जन सेवा केंद्र से लोग आते है और पोस्ट ऑफिस के आस पास की दुकानों पर आधार कार्ड को जल्दी बनाने वाले को लोग सुविधा शुल्क देकर जल्दी नंबर लगवा कर आधार कार्ड अपडेट करवा लेते है।वही सुबह से लाइन में लगे लोगों को कुछ ना कुछ बहाना बना कर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी भगा देते हैं।