*नकली नोट रखने के तीन दोषियों को पांच वर्ष का कारावास*

*साढ़े तेरह वर्ष पुराना शहर का मामला*

*तीनों पर बीस-बीस हजार रुपए अर्थदंड भी लगा*

*औरैया।* जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने सदर कोतवाली क्षेत्र से नकली नोटों के साथ गिरफ्तार तीन अभियुक्तों कल्लू पाठक, सुरेश कुमार दुबे व नीरज सोनी को पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है तीनों पर 20-20 हजार अर्थ दंड भी लगाया गया।
मामले की अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे डीजीसी अभिषेक मिश्रा के अनुसार उक्त मामला साढ़े 13 वर्ष पुराना है । दिनांक 24 सितंबर 2011 को तत्कालीन थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे को सूचना मिली कि जालौन चौराहे पर तीन व्यक्ति भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ मौजूद है, यह तीनों व्यक्ति जाली नोटों का बड़ा कारोबार करते हैं। जिसके कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। पुलिस ने छापामारी करके नियत स्थान पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार कल्लू पाठक उर्फ सर्वेश कुमार निवासी गोविंद नगर औरैया की जेब से एक हजार के 100 नोट व पांच सौ के नोटों की दो गड्डी बरामद हुई। दूसरे सुरेश कुमार दुबे निवासी गोविंद नगर औरैया के पास एक हजार की एक व 500 रुपए की एक गड्डी तथा तीसरे आरोपी नीरज सोनी निवासी गोविंद नगर के पास से पांच सौ रुपए की एक गड्डी बरामद हुई। तीनों ने बताया कि वह यह नोट जिला फरखा ( पश्चिम बंगाल) के एजेंट से खरीद कर लाते हैं। पुलिस ने नोटों का बारीकी से निरीक्षण किया तो पाया कि यह सभी नोट नकली है। तीनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया व पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। यह मुकदमा सत्र न्यायालय में चला तथा शनिवार को इसका निर्णय सुनाया गया। अभियोजन की ओर से डीजीसी अभिषेक मिश्रा ने भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले इस अपराध करने वालों को कठोर दंड देने की बहस की। बचाव पक्ष ने उन्हें निर्दोष बताया। दोनों पक्षकारों को सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने तीनों अभियुक्तों को 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई तथा 20-20 हजार रुपए अर्थ दंड भी लगाया। अर्थ दंड अदा न करने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। दोष सिद्ध अभियुक्तों द्वारा कारागार में बिताई गई अवधि उपरोक्त कारावास की सजा में संमायोजित की जाएगी। सजा पाए तीनों अभियुक्त कल्लू पाठक उर्फ सर्वेश कुमार, सुरेश कुमार दुबे व नीरज सोनी को जिला कारागार इटावा भेज दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *