*परीक्षा देने जा रहें 10वीं के छात्र की बाइक फिसलने से मौत,साथी गंभीर घायल*

*एरवाकटरा,औरैया।* थानाक्षेत्र के बिधूना रोड पर गुलालपुर गांव के सामने शनिवार सुबह अपने चचेरे भाई के साथ परीक्षा देने जा रहे 10 वीं के छात्र की बाइक फिसलने से मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल छात्र को परिजन निजी अस्पताल के बाद हायर सेंटर सैफई ले गयें जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौज जनपद के सौरिख थानाक्षेत्र के नगरिया कोरियन निवासी सिपाही लाल का इकलौता 15 वर्षीय पुत्र प्रांशु जोकि एरवाकटरा के वीणा वादिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 का छात्र था। शनिवार की सुबह वह अपने चचेरे भाई अमित कुमार के साथ बिधूना क्षेत्र के भटौली स्थित सीएमएस इंटर में परीक्षा देने जा रहा था। बाइक अमित चला रहा था। जैसे ही बाइक गुलालपुर गांव के सामने पहुंची तभी अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे प्रांशु के काफी चोटें आई वहीं अमित कुमार भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर प्रांशु के परिजन मौके पर पहुंचे और प्रांशु और अमित को सीएचसी एरवाकटरा ले गयें, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए सैफई हॉस्पिटल ले गयें। जहां चिकित्सक ने प्रांशु को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में उन्हें न ही परिजनों और न ही सीएचसी से कोई सूचना मिली है। सूचना मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।