बिलासपुर,तखतपुर महामाया मंदिर गेट के पास स्थित फर्नीचर दुकान में आग लग जाने से लाखों रुपए का शादी के लिए तैयार फर्नीचर जल का राख

लोकेशन-जिला बिलासपुर तखतपुर
मोबाइल नंबर-8770 891140

तखतपुर महामाया मंदिर गेट के पास स्थित फर्नीचर दुकान में आग लग जाने से लाखों रुपए का शादी के लिए तैयार फर्नीचर जल का राख हो गया

तखतपुर मुख्य मार्ग में टेकु सिंह के लक्ष्मी फर्नीचर में लगभग 11:00 बजे के आसपास उपरी मंजिल में अचानक आग लग गई आग इतनी भयावह थी की दूर-दूर तक लपटे वो धुएं का गुबार दिखता ,।रहा तेज लपट के साथ आग से फर्नीचर दुकान में रखे गद्दे और फर्नीचर जल गए ।
आसपास लोगों ने मदद करने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग़,इतनी तेज थी कि मदद करना कठिन हो गया था।
इस बीच दमकल के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया गया आग लगने और दमकल आने के बीच में नगर में दहशत बनी रही ।
आग लगने की सूचना के बाद वहां पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और नगर वासियों के प्रयास से दुकान के निचले हिस्से में रखे लाखों रुपए के फर्नीचर के समान तैयार फर्नीचर सामान सहित सब सम्मान को मुख्य मार्ग में और दुकान के पीछे जाकर रख दिया ताकि अगर आज नीचे आती है तो दुकानदार को नुकसान ना हो और नगरवासी इस प्रयास में सफल भी रहे देखते ही देखते आधे घंटे के भीतर सैकड़ो लोगों ने मिलकर दुकान के निचले हिस्से को खाली कर दिया
दुकान में आग लगने का कारण साफ सर्किट बताया जा रहा है वही आज नगर में लगी आग के बाद दमकल की भी कमी को तखतपुर मे महसूस किया गया
राकेश सिंह ठाकुर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *