बेला,याकूबपुर कस्बे में शिव शोभायात्रा के साथ भंडारों का हुआ भव्य आयोजन
याकूबपुर औरैया।
बुधवार को बेला बस्ती स्थित नुनारेश्वर शिव मन्दिर पर भागवत कथा चल रही है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी बेला बस्ती गांव से ट्रैक्टरों पर
गाजे बाजे के साथ धूमधाम से बेला कस्बे में शिव बारात निकाली गयी जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। वहीं ग्रामीणों द्वारा भगवान के रूप रखकर बारात ने शामिल हुए। जिसमें राम दरबार, परशुराम, शिव समेत कई भगवान के रूप देखने को मिले। वहीं गांव रामनगर स्थित फतेश्वर महादेव मन्दिर पर भागवत कथा चल रही है जिसमें मन्दिर परिसर में मेला लगाया गया है। वहीं मन्दिर में काफ़ी दूर दूर से भक्तों ने पहुंचकर दर्शन व पूजा अर्चना की।
याकूबपुर कस्बा मंडी रोड निवासी रवि राजपूत, ऋषभ राजपूत छोटू निशु श्रवण मास्टर नितेश आर्यन ज्योति शिवा विनीत शर्मा उषा देवी अशोक शर्मा ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आने जाने वाले राहगीरों को, बूंदी, सब्जी पूड़ी, व गन्ने का रश, भाँग, केले आदि देकर शिवरात्रि का पर्व मनाया।
इसी दौरान मंदिरों में पुलिस बल रहा तैनात।थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया आज महाशिवरात्रि पर्व के दौरान पुलिस हर धार्मिक स्थल पर मौजूद रही,ताकि धार्मिक स्थलों पर शान्तिपूर्वक आयोजन हो सके।