शिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़,लगे बम भोले के जयकारे*

फफूंद। औरैया

आज बुधवार को नगर के पाता चौराहे पर स्थित प्राचीन बारह धरी शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह से शिव भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारें लगने लगी तथा शिवालयों पर बम बम भोले के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। इसी क्रम में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक किया वहीं मंदिर परिसर में पंडित देवी शंकर पाठक ने वैदिक मंत्रोंचार से हवन कराया जिसमें मुहल्ला चमनगंज के भक्तों ने हवन कुंड में आहुति डाली इसके बाद शिव जी की आरती करके भक्तों को प्रसाद वितरित किया। वहीं आस पास के गांव से पधारे शिव भक्त लोगों ने कीर्तन किए।जो देर शाम तक चलते रहे।
इसी क्रम में नगर के अनेक मंदिरों में जगह-जगह बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो उठे।ऐसी धार्मिक मान्यता है कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था।इसलिए इस पर्व को महाशिवरात्रि के रूप में पूजा जाता है। महाशिवरात्रि पर चार पहर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है।प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित देवी शंकर पाठक का कहना है कि,महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें शिवलिंग के रूप में प्राप्त हुए थे।इसी दिन उन्होंने माता पार्वती को वचन दिया था कि वह उन्हें अपने पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे। उन्होंने पहले माता पार्वती की तपस्या के माध्यम से परीक्षा ली। फिर उन्हें स्वीकार किया। इसलिए शिवरात्रि को शिव और पार्वती के मिलन के रूप में मनाया जाता है।इस मौके पर शिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर के भक्तों का तांता लगा रहा।

रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *