*27 फरवरी गुरवार को ककोर तिंरगा मैदान में होगा जप-तप कार्यक्रम आयोजित*

*औरैया।* ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान में गुरुवार को प्रातः10 बजे से ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के द्वारा विशाल सत्यागृह आंदोलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल आजाद पहुंचेंगे। यह सत्यागृह आंदोलन एवं सत्यागृह भारत के कई राज्यों में पूर्व में संचालित हो रही चिट फंड कम्पनियों के द्वारा करोड़ों परिवारों के द्वारा जमा किया गया खून पसीना से कमाई गई पूँजी को वापस कराने के लिये आयोजित किया जा रहा है। . उक्त कार्यक्रम में मीडिया अधिकार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल अवस्थी एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र सिंह के अनुसार ठगी पीड़ित जमा करता परिवारों का शीघ्र भुगतान कराने के समर्थन में ठगी पीड़ित जमा करता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल आजाद के समर्थन में मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर स्वयं अपने पत्र पर लिखित समर्थन देंगे। राष्ट्रीय महामंत्री अनिल अवस्थी ने बताया है कि उनके संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने यह कदम इस लिये उठाया है कि उनके द्वारा लोकतंत्र तीन स्तम्भ कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं सरकार/सांसद, विधायक को मिलने वाली आधुनिक वेतन, सुविधायें आदि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार/मीडिया कर्मियों को समानता के आधार पर दिलाये जाने के लिए किये जा रहे संघर्षो में ठगी पीड़ित जमा करता परिवार संगठन भी सहयोगी संगठनों में साबित हो, वहीं वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने कहा है, मीडिया अधिकार मंच भारत देश वह संगठन है जोकि देश एवं जनहितों के लिये कार्यरत प्रत्येक संगठनों का सहयोगी संगठन है, हम सब लोग समाजिक एकजुटता के आधार पर देश की अखंडा और सर्वोच्च विकास की ओर कार्य करेंगे।