*आठ घंटे विलंब से पहुंचीं ऊंचाहार एक्सप्रेस*

*मेमू ट्रेनें निरस्त होने से यात्रीगण रहें परेशान,कंचौसी स्टेशन पर पसरा सन्नाटा*

*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट की सवारी एक्स्प्रेस ट्रेनों की लेटलटीफ़ी और मेमू ट्रेनों के निरस्त के चलते टुंडला कानपुर के बीच यात्रियों का आवागमन मुश्किल हो गया हैं।जरूरी कामकाज और डेली यात्रियों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा हैं।
कंचौसी रेलवे स्टेशन मेमू सवारी ट्रेन के निरस्त के बाद दोनों तरफ से आने जाने के लिए सिर्फ ऊंचाहार और फरक्का एक्स्प्रेस ट्रेन स्टॉपेज है।वह भी आए दिन आठ दस घंटे लेट पहुंच रही हैं। कानपुर की तरफ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेश ट्रेन बुधवार को भी भोर चार बजे की वजह आठ घंटे की देरी से दोपहर बारह बजे के बाद कंचौसी स्टेशन पहुंची।जिससे यात्रियों को घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।यही हाल अप ऊंचाहार और फरक्का का है वह रात की बजाय अक्सर दिन को पहुंचती हैं।वैसे मेमू छोड़ कर दिन में किसी सवारी और एक्स्प्रेस ट्रेन का ठहराव कंचौसी में नहीं है। जिससे यात्री काफी परेशान हैं। महाकुंभ मेला प्रयागराज की भीड़ रोकने के लिए रेलवे ने निरस्त की दोनो तरफ की चार जोड़ी मेमू 28 फरवरी तक नहीं आएगी।जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही हैं। उधर मेमू सवारी गाड़ी न आने से कंचौसी रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन सन्नाटा फैला हुआ हैं।दैनिक यात्रियों ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से शीघ्र ही मेमू सवारी ट्रेनें नियमित समय पर चलाए जाने की मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *