*औरैया।* आज 26 फरवरी बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि शासनादेश के अनुक्रम में जनपद में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद पर भर्ती प्रक्रिया प्रचलित है।आंगनबाड़ी भर्ती पोर्टल पर ओटीपी के आधार पर डाउनलोड ब्रॉडशीट में अंकित आय, जाति एवं निवास का सत्यापन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से किया जा चुका है एवं आंगनबाड़ी भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध ब्रॉडशीट में प्राप्त आवेदन पत्रों में आवेदका द्वारा उल्लिखित विवरण यथा आय, जाति निवास, ईडब्लूएस, दिव्यांग, विधवा, तलाकशुदा एवं समस्त शैक्षिक अभिलेखों के मूल प्रमाण पत्र से सत्यापन किया जाना है। जिसमें आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी एक स्वप्रमाणित छायाप्रति लेकर स्वयं उपस्थित हो। किसी भी दशा में प्रतिस्थानीय के द्वारा भौतिक सत्यापन में भाग नही लिया जायेगा, भौतिक सत्यापन हेतु परियोजना/ ब्लॉक का समय, तिथि व स्थान निर्धारण निम्नवत् है-जिसमें विकास खण्ड अछल्दा, बिधूना, सहार, ऐरवाकटरा, अजीतमल, औरैया ग्रामीण, औरैया शहर को दिनांक 27 फ़रवरी 2025 समय 10 बजे से कलैक्ट्रेट मानस सभागार ककोर में भौतिक सत्यापन किया जायेगा। समस्त मूल अभिलेखों एवं प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु अभ्यर्थिनियों को कार्यालय से व्यक्तिगत पत्र के माध्यम से सूचित किया जायेगा।