*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर नगर पर बेला रोड असेंनी पावर हाउस के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लोग डीसीएम की टक्कर से घायल हो गयें। रैतियापुर औरैया निवासी गया प्रसाद राठौर (50) पुत्र स्व० रामसेवक अपने रिश्तेदार नीरज राठौर पुत्र श्रीकिशन राठौर निवासी देविन का पुर्वा कुठौंद जालौन और धर्मेंद्र राठौर पुत्र सुमेर राठौर के साथ मोटर साइकिल से अपनी बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे। तभी असेंनी पावर हाउस के पास अज्ञात वाहन से उनकी मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गयी और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल चिचौली के लिए रेफर कर दिया गया।