*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव मुनागंज निवासी धर्मदास 32 वर्षीय पुत्र सुरेश चंद्र गौतम का शव बघुआ अड्डा और माखनपुर के मध्य बने नाला में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि धर्मदास सुबह 10:30 बजे करीब घर से पड़ोस गांव बघुआ गया हुआ था। ग्रामीणों ने बताया ठेका से शराब पीते हुए देखा गयाथा। खेत पर काम कर रहे किसानो ने माखनपुर के पास नाला में उसे पड़ा हुआ देखा गया। पुलिस को सूचना दी गई। क्राइम नइस्पेक्टर शेर सिंह, एसआई कम्मोद सिंह ने पहुंचकर शव को नाला से निकलवाते हुए कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पत्नी बसंती समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था, मृतक के तीन मासूम बच्चें हैं।