*सड़क दुर्घटना में काँवरिए की दर्दनाक मौत*

*भारेश्वर काँवर लेकर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत*

*अजीतमल,औरैया।* इटावा जनपद के थाना भरेह अंतर्गत इमिलिया गांव निवासी आलोक उर्फ गोलू पुत्र शिवराज की अजीतमल क्षेत्र के अमावता मोड के पास किसी वाहन की चपेट मे आकर मौत हो गई। वह कन्नौज जनपद के श्रृंगी रामपुर स्थित गंगा नदी से काँवर भरकर ला रहा था।और भरेह गाँव स्थित भारेश्वर् महादेव पर काँवर भरकर लाये गयें जल से भगवान भोले का जलाभिषेक करना था। साथियों ने बताया कि पांच काँवर साथ चल रही थी। थकने पर काँवर को बदल लेते थे। अमावता मोड के पास हाईवे पर क्रॉस करने के लिए आलोक, हाईवे के वाहनों को इशारा करने लगा ताकि काँवरियें निकल सकें। तभी किसी वाहन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
*इनसेट-1*
शिवराज ने अपने इकलौते पुत्र आलोक उर्फ गोलू का विवाह आगरा निवासी यशोदा से एक साल पहले किया था। दो माह की बच्ची है। गाँव के अन्य साथियों के साथ वह काँवर भरकर ला रहा था। स्वजनों को उसने बाबरपुर कस्बा तक आ जाने की जानकारी दी थी। स्वजन भारेश्वर मन्दिर पर पहुँचने की तैयारी कर रहे थे। ताकि काँवर भरकर लाये जल से अभिषेक करवा सकें। माँ गुड्डी भी यही कह रही थी कि उसे क्या पता काँवर भरकर लाने वाले उसके बेटे के साथ मौत भी आ रही है।
*इनसेट-2*
*पुलिस ने बनाया होता रूट चार्ट तो टल सकती थी घटना, लोगो की जुबांन पर रही यह चर्चा*
भरेह गाँव स्थित भारेश्वेर महादेव का मन्दिर बहुत ही प्रसिद्ध है। आस पास क्षेत्र के लोग काँवर भरकर प्रतिवर्ष अधिकांशतः भारेश्वेर मन्दिर पर ले जाकर भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं। सर्विस रोड न होने से अमावता मोड पर बने अवैध कट से लोग जान जोखिम में डालकर निकलते हैं। वहीं काँवरिये के निकलने और महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अजीतमल की ओर से आने वाले काँवरियों को गढ़िया ओवरब्रिज के अंडर पास से और बाबरपुर की ओर से आने वाले कंवरियों को प्रतापपुर ओवर ब्रिज के अंडर पास से होकर निकाले जाने की व्यवस्था की जाती थी। ताकि अवैध कट से न निकले और दुर्घटना बच सके। किंतु इस अवैध कट पर प्रशासनिक नज़रें इस बार नदारत रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *